Tonk news । डॉ. दिशांत बजाज एडवोकेट को एंपावरिंग ह्यूमैनिटी संस्था द्वारा अपना राष्ट्रीय विधिक सलाहकार नियुक्त किया गया है।
डॉ बजाज को संस्था के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह एवं संस्था के सचिव शैलेश जैन द्वारा यह नियुक्ति प्रदान की गई। डॉ बजाज संस्था के लिए संस्था के पास आने वाले विधि संबंधी मामलों में राष्ट्रीय स्तर पर निशुल्क परामर्श देंगे द्य ताकि कोई भी व्यक्ति अर्थाभाव एवं विधि की अनभिज्ञता के कारण न्याय से वंचित न रहे।
संस्था का कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत में है। यह संस्था सामाजिक कार्य से जुड़ी हुई है एवं यह संस्था गरीबों को निशुल्क भोजन वितरणए निशुल्क शिक्षाए आदि समाज सेवा संबंधी कार्य निरंतर कर रही है। डॉ बजाज को यह नियुक्ति उनके द्वारा विधि के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों एवं जिले में विधि के क्षेत्र में सर्वाधिक शैक्षणिक योग्यता होने, विधिक शिक्षा प्रदान करने, विधिक जागरूकता लाने आदि सृजनात्मक कार्यों के फलस्वरुप प्रदान की गई।