Tonk News । चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस मामले में सदर थाना टोंक में फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार खेड़ा लाखनपुर तहसील बौली निवासी हंसराज मीणा को निवाई पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसे अदालत में पेश किया तो अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा (जेल) भेजने के आदेश दिए, इस पर पुलिस कर्मी उसे टोंक जेल में छोडने जा रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रांसपोर्ट यूनियन के पास आरोपी ने लघुशंका के लिए कहा, पुलिस कर्मी रुके तो आरोपी चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
जिसे पुलिस कर्मियों ने काफी तलाश किया, पर वह नही मिला। फरार आरोपी के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी से जुटी है।