Tonk news । निवाई उपखण्ड के ग्राम बस्सी में बीते कुछ दिनों से बघेरा आ जाने से ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया हैं । वन विभाग के लापरवाह कर्मचारियों को सूचना देने के बाद भी इस संबंध में कोई कार्यवाही नही करने से विभाग के विरूद्ध ग्रामीणों में रोष पनप रहा हैं।
ग्राम के भंवानी शंकर पोशवाल ने बताया कि ग्राम बस्सी में बीते एक सप्ताह से गांव के जंगल में पद चिन्हों के आधार पर बधेरा आने की सूचना से वन विभाग के स्थानीय कार्मिको को अवगत करवा दिया था ।
अब तक जंगली जानवर ने दो तीन जानवरों का शिकार भी कर चुका हैं। जिसकी जानकारी भी वन विभाग के कार्मिकों को हैं लेकिन विभागीय कार्मिकों शायद इस बात का इंतजार है कि कोई देर रात बरात के समय अपने खेतों में जाने वाले व्यक्तियो की जनहानि होगी तब सुध ले।
पोसवाल ने निवाई रैंज कार्यालय जाकर इस बाबत इतला देने चाही लेकिन कार्यालय में ना रैंजर मिला ना ही कोई अन्य कार्मिक।
जब इस संबंध में ग्रामीणों ने वन विभाग के कार्मिकों रमेश ताखर को इस बाबत जानकारी दी तो कार्मिक द्वारा कहा गया कि बधेरा आ गया है तो मै क्या करू । रात को फोन किया तो ठीक नही होगा ।
बोल दे रैंजर को जब इस संबंध में रैंजर दिनेश कुमार दोतानियां से बात करना चाहा तो इन्होने फोन उठाना ही मुनासिब नही समझा ।
इधर गांव में अब तक जंगली जानवर ने दो तीन जानवरों को अपना शिकार बना लिया हैं तथा ग्रामीण सारी सारी रात जगकर अपनी जान की परवाह किये बगेर अपने कीमती पशुधन की रखवाली करने लगे हैं। लेकिन वन प्रशासन इस और बेखबर हैं।