Tonk News(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में कोरोना वाइरस संक्रमितों का दोहरा शतक पूरा हो गया है, आज भी एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके बाद अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 हो गया है, टोंक पीएमओ नवींद्र पाठक ने बताया कि ये नया संक्रमित पीपलू के ग्राम ओमकारपुरा का है।
अब तक टोंक जिले से 10 हज़ार 627 सेम्पल लिए जा चुके है। अभी भी 61 लोगों के सेम्पल जांच पेंडिंग है। वही दूसरी और राहत की बात है कि कुल 200 कोरोना पॉजिटिव में से 196 लोग रिकवर हो चुके है। इनमे से 174 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके है।
दो बार पॉजिटिव से नेगेटिव रिपोर्ट आने वालों की संख्या 22 है, ये भी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है, अभी फिलहाल 3 कोरोना केस हो एक्टिव है।