Tonk News । कोरोना वायरस का रविवार को फिर से टोंक जिले में विस्फोट हुआ है। रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार एक साथ चार रोगी आए हैं। इनमें निवाई उपखण्ड के झिलाय, छावनी, बाड़ा जेरे किला व देवपुरा शामिल है।
यह सब नमूनों की जांच में पाए गए हैं। अस्पताल के डॉक्टर संदीप कुमार राजोटिया के मुताबिक कुल सेम्पल 7922 लिए थे। इसमें से 174 पॉजिटिव आए हैं। कुल 144 घ जा चुके हैं और 20 जनों की दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।
अभी भी 481 नमूनों की जांच बाकी है। इससे लग रहा है कि जिले से कोरोना वायरस समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों को अभी भी सावधानी बरतनी होगी।