Deoli News : देवली में पुलिस की बजरी माफियाओं के साथ मिलीभगत का मामले उजागर होने के बाद टोंक एसपी आदर्श सिद्धू ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शुक्रवार देर रात एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि मालपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मामले की पूरी जांच सौंपी है।
आपको बता दें कि गुरुवार रात को देवली में एक मकान के बाहर पड़ी बजरी को माफियाओं द्वारा चुराने के मामले में देवली पुलिस की मिलीभगत का मामला उजागर किया था। इसको लेकर पीड़ित घीसा लाल कटारिया ने टोंक जाकर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू को ज्ञापन देकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर शुक्रवार देर रात एसपी ने वीडियो में दिखाई देने वाले पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि एडिशनल एसपी मालपुरा को मामले की जांच सौंपी है। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से टोंक एसपी अवैध बजरी मामले में पुलिस की मिलीभगत के मामले में लगातार सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इससे पहले भी दूनी के दो थाना प्रभारी पर भी बजरी मामले में गाज गिर चुकी है।
Contents
Deoli News : देवली में पुलिस की बजरी माफियाओं के साथ मिलीभगत का मामले उजागर होने के बाद टोंक एसपी आदर्श सिद्धू ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शुक्रवार देर रात एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि मालपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मामले की पूरी जांच सौंपी है।आपको बता दें कि गुरुवार रात को देवली में एक मकान के बाहर पड़ी बजरी को माफियाओं द्वारा चुराने के मामले में देवली पुलिस की मिलीभगत का मामला उजागर किया था। इसको लेकर पीड़ित घीसा लाल कटारिया ने टोंक जाकर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू को ज्ञापन देकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर शुक्रवार देर रात एसपी ने वीडियो में दिखाई देने वाले पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि एडिशनल एसपी मालपुरा को मामले की जांच सौंपी है। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से टोंक एसपी अवैध बजरी मामले में पुलिस की मिलीभगत के मामले में लगातार सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इससे पहले भी दूनी के दो थाना प्रभारी पर भी बजरी मामले में गाज गिर चुकी है।