Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। जोधपुर जेल से टोंक पुलिस अधीक्षक बनकर एक चिकित्सक को धमकाकर फिरौती ऐंठने के आरोप में मालपुरा पुलिस ने 2 शातिर बदमाशो को प्रोटेक्शन वारंट पर जोधपुर कारागृह से गिरफ्तार किया है। आरोपित रिज़वान व राजीव जैन दोनों शातिर बदमाश है। इनके खिलाफ कई थानों में प्रकरण दर्ज है।
जेल में बैठकर वो लोगों को धमकाकर रुपए ऐंठने का काम करते थे। पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श सिधू ने बताया कि 1 मई 2020 को सीएचसी मालपुरा पर कार्यरत चिकित्साधिकारी नरेन्द्र कुमार ने थाना मालपुरा में मामला दर्ज कराया था कि मेरे पास मोबाईल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने बोला कि मैं एसपी टोंक बोल रहा हूँ, मेरे खाते में पैसे जमा करवा दे। नही तो मैं तुझे जान माल की हानि पहुंचा दूंगा।
पूरे मामले को लेकर एसपी आदर्श सिधू ने एएसपी गोरधन लाल सौंकरिया के सुपरविजन में उपाधीक्षक मालपुरा चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में थानाधिकारी पचेवर सत्यनारायण चौधरी के साथ साईबर सैल टोंक के प्रभारी सा हैड कानिस्टेबल सुरेश चावला, कानिस्टेबल शिवजी प्रसाद, हरिराम की टीम को जोधपुर भेजा।
जिस पर टीम ने प्रकरण में प्रयोग में लिए गए मोबाईल नम्बर के संबंध में जोधपुर पहुंचकर गहनता से अनुसंधान किया गया तो मोबाईल कारागृह जोधपुर में चलना पाया गया। जिस पर जेल अधीक्षक जोधपुर को तलाशी बाबत लिखित में तहरीर दी गई। जेल प्रशासन जोधपुर द्वारा आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से प्रकरण हाजा में प्रयोग में लिया गया मोबाईल फोन मिला।
जिस पर आरोपी रिजवान पुत्र फतेह मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी कबीर नगर थाना सूरसागर जिला जोधपुर व राजीव जैन पुत्र निर्मल जैन जाति जैन उम्र 32 साल निवासी लोहारों की गली सदर बाजार बूंदी थाना कोतवाली बूंदी को बाद अनुसंधान प्रोडक्शन वारंट से कारागृह जोधपुर से प्राप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया।
जेल से चलाते थे नेटवर्क
इंटरनेट से मोबाईल नम्बर लेकर जेल से ही लोगों को धमकाते है…
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि यह आरोपी बहुत ही शातिर प्रवृति के है, जो इंटरनेट से मोबाईल नम्बर लेकर जेल से ही लोगों को फोन करके धमकाकर पैसे मांगते है।
विभिन्न थानों में मामले है दर्ज
जिसमें रिजवान पर 15 मामले थानो नागौरी गेट, महामन्दिर, मंडोर, लूणी, झंवर, कुडीभक्तासनी, गोरानाड़ा, सदर बाजार, कोतवाली पाली, रोहट पाली, नागौरी गेट, मथानिया, सरदारपुरा, रातानाड़ा एवं राजीव जैन पर 24 मामले थाना हिडौंली, बनीपार्क, जयपुर, प्रतानगर जोधपुर, महावीर नगर कोटा, आबूपर्वत सिरोही, कोतवाली नागौर, कोतवाली कोटा, कोट गेट बीकानेर, मालपुरा टोंक, शिप्रापथ जयपुर, कोतवाली टोंक, महुआ दौसा, नवलगढ झुंझूनू, गोरधन विलास उदयपुर, बांधसौड़ा चित्तौडग़ढ़, देवली टोंक, बजाज नगर जयपुर, गुमानपुरा कोटा, रातानाड़ा जयपुर में मुकदमें दर्ज है।