उनियारा (संदीप गुप्ता) । जयपुर से उनियारा की ओर आते समय गाड़ी (रेडीको) ढिकोलिया के पास अचानक टायर फटने से पलटा खा गई ,,जिससे उसमें बैठे हुए 3 जने घायल हो गए घायलों को पुलिस कर्मियों ने उनियारा चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
जहां उनका उपचार जारी था ।सहायक उपनिरीक्षक रूप सिंह गुर्जर ने बताया कि जितेंद्र नामा पुत्र सत्यनारायण नामा निवासी लाखेरी एवं कुशाल पारेता ,मनोज जैन तीनों जयपुर से लाखेरी की ओर रेडिको गाड़ी में जा रहे थे तभी ढिकोलिया के पास गाड़ी का आगे का टायर फटने से अचानक वह सड़क से नीचे उतरते हुए पलटी खा गई ,घायलों को जैसे-तैसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला और उनको पुलिसकर्मियों की सहायता से उनियारा चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां एएनएम इन्द्रा वर्मा एंव कम्पाउन्डर अधिक खान ने उनका उपचार किया।