भीलवाड़ा। कोरोना वायरस ने अब भीलवाड़ा शहर मे भी ताडंव शुरू कर दिया है एक के बाद एक लगातार पोजिटिव रोगियों की संख्या बढ रही है । अभी आई रिपोर्टों मे एक कोरोना पोजिटिव की उपचार के दौरान मौत हो गई है तथा शहर मे 4 रोगी सहित कुल 7 पोजिटिव रोगी और आए है ।
आज सवेरे दो आए थे इस तरह अभी शाम तक कुल 9 पोजिटिव रोगी एक दिन मे आ गए और एक की मौत हो गई है । आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे यह जानकारी देते हुए बताया की शहर मे गुलमंडी से एक महिला और गुलअली नगरी से एक युवक जो इंदौर से आया था तथा एक शास्त्री नगर और एक आजादनगर से युवक है तथा एक युवक रायपुर के गलवा से और एक कोटडी के जावल से है । एक युवक नीमच मध्य प्रदेश का है जिसकी मौत हो गई ।
पीएमओ डाॅ अरूण गौड ने बताया की मृतक युवक नीमच का है यहां उसके रिश्तेदार रहते है वह इसे कल लेकर आए थे इसका लीवर खराब था और किडनी की भी प्रोब्लम थी इसे पहले उदयपुर ले गए थे वहां से रहां कल लाए और यहां लाते ही इसको वेंटिलेटर पर ले लिया था तथा कोरोना सैंपल भी लिया ।
आज इसकी मौत हो गई और रिपोर्ट भी पोजिटिव आई है अब नियमानुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा । भीलवाड़ा मे कोरोना से अब तक मौत 4 हो गई है तथा पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर 156 ही गई इनमे से 93 ठीक होकर घर चले गए है ।
कोरोना पाॅजिटिव मिले, 1 की मौत, मृतक नीमच निवासी है, इसके अलावा रायपुर के गलवा, कोटडी के जावल तथा भीलवाडा के 4 रोगी शामिल है। इनमें गुलमण्डी, गुलअली नगरी, लेबर काॅलोनी तथा आजादनगर के रोगी शामिल है। यह जानकारी आरआरटी के प्रभारी एवं डिप्टी सीएमएचओ घनश्याम चावला ने दी। कोरोना रोगियों की संख्या बढकर 156 हो गई। मतलब