भीलवाड़ा। शहर सहित जिले मे कोरोना वायरस पोजिटिव रोगियों की संख्या बढने का सिलसिला जारी है । आज 3 और पोजिटिव आए है इनमे एक शहर के गुलमंडीक्षेत्र का है । डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा ने इसकी पुष्टि की है ।
।आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे बताया की आज आए 3 पोजिटिव रोगियो मे एकशहर के गुलमंडी क्षेत्र में सात भाइयो की गली मे रहने वाला है और अहमदाबाद से आया था तथा एक महिला भदाली खेडा की है जो जयपुर से आई थी और एक युवक निम्बाहेड़ा जाटान का है डो सूरत से आरा था और किराणे का काम करता था यह युवक परी रिसोट मे क्वारंटाइन है ।
डाॅ चावला ने बताया की महिला व एक वृद्ध को लेने टीम गई है । भीलवाड़ा मे अब आकःडा पहुंचा 142