भीलवाड़ा । शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर होने वाली शिकायतो और विभागीय जांचो के लंबित होने को लेकर सख्त और गंभीर है ।
कोदोना वायरस को लेकर चल रहे लाॅकडाउन के दौरान शिक्षा विभाग ने लंबित जांचो का निस्तारण करने की मुहिम चला दी है । मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम शर्मा ने बताया की निदेशालय की पालना के तहत लाॅकडाउन के दौरान समय का सदुपयोग करते हुए विभाग मे मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर और विभागीय लंबित जांचे निस्तारण करने के लिए संबंधित जांच अधिकारियों को स्मरण पत्र जारी करते हुए त्वरित निस्तारण के लिए कहा है ।
सीडीईओ शर्मा ने बताया की निदेशालय स्तर की 2, संयुक्त निदेशालय की 3, भीलवाड़ा सैकेण्डरी मुख्यालय पर 1, प्रारंभिक डीईओ कार्यालय की 5, जांचे तथा ब्लाॅक स्तर पर सीबीईओ जहाजपुर मे 3, आंसीद 1, माण्डलगढ 1, बनेडा 1 माण्डल 2 , तथा रायपुर मे 4 जांचे लंबित है वही विभागिय स्थर पर 4 जांचे है । इन सभी लंबित जांचो के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गईं हैं ।
इनकी जुबानी
विभाग के आदेशो की पालना मे सभी लंबित जांचो का निस्तारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गईं हैं । इस सबंधं मे जांच अधिकारियों को स्मरण पत्र जारी कर दिए गए है ।
राधेश्याम शर्मा
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा