Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। कोरानो सक्रंमण के चलते लॉक डाउन का चौथा चरण चल रहा है। ऐसे में किशोरियों को सेनेटरी पैड की आपूर्ति कैसे हो इसके लिए शिव शिक्षा समिति रानोली सेव द चिल्ड्रन ने कदम उठाया है। किशोरियों को ऑनलाइन पैड बनाना सिखाया जा रहा है। समर्थित शादी बच्चों का खेल नही परियोजना के तहत 25 बालिकाओं को जूम एप्प पर विडियों कॉल के माध्यम से घर पर ही सेनेटरी पैड बनाने का प्रषिक्षण प्रदान दिया गया है।
साथ ही घर पर बने पैड का उपयोग व निस्तारण को लेकर सावधानियां बताई जा रही है। किशोरियों के लिए इस प्रकार का प्रशिक्षण फायदेमदं साबित हो रहा है। इस प्रशिक्षण से किशोरियों ने आसानी से घर पर पैड बनाना सीख लिया है।
परियोजना अधिकारी सीताराम शर्मा ने बताया की 28 मई को माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जा रहा है । इसके लिए किशोरियॉ पोस्टर, नारे तैयार कर सदेंश देने की तैयारी कर रही है साथ ही प्रथम माहवारी के दौरान चुनौतियॉ व अनुभवों कों कहानी के माध्यम से साझा कर रही है।