Peeplu News /ओपी शर्मा। वैसे तो पुलिस का अपराधियों में भय वह आमजन में विश्वास की बात करती है लेकिन बरौनी क्षैत्र में अपराधियों में विश्वास व आमजन में भय बना हुआ है जी हां ऐसा ही मामला सामने आया है।
बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पराना के पास 8-10 लोगों ने एक परिवार के तीन सदस्यों पर हमला कर घायल कर दिया इस घटना के बाद लोगों ने मदद की गुहार 100 नंबर पर लगाई लेकिन मदद नहीं मिल पाई बाद में किसी परिचित द्वारा मदद की गई।
जानकारी अनुसार भगवान जाट निवासी श्योसिंहपुरा से पिकअप मैं चारा लेकर जयपुर जा रहा था उसके आगे मोटरसाइकिल पर उसका भाई रामजीलाल वह भाभी मधु चल रहे थे इसी दौरान पराना गांव के समीप तीन-चार युवकों ने मोटरसाइकिल को रुकवा कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मधु के साथ आपत्तिजनक शब्द व अभद्रता की गई।
लोग बीच-बचाव करके चुपचाप आगे की ओर निकल गए लेकिन पराना से आगे आने के बाद 8 से 10 लोगों ने पेट्रोल पंप के पास घेर कर उन के साथ दोबारा मारपीट शुरू कर दी भगवान ने पुलिस हेल्पलाइन 100 नबर पर कॉल किया लेकिन कोई मदद नहीं मिल पाईं अपनी इस समस्याओं को उसने अपनी परिचित के माध्यम से थाने तक पहुंचाई घटना के बाद पीड़ित बरौनी थाने पहुंचा बरौनी थाने पहुंचकर पीड़ितों ने इस समस्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए 5 घंटे थाने में भूखे प्यासे रहना पड़ा।
भगवान जाट ने बताया कि गांव पराना के सुरेश बुरी, जीत राम जाखड़, मुकेश गुर्जर, गोधू, हंसराज ने उनके साथ मारपीट कर दी यह सभी लोग शराब के नशे में थे इस दौरान उसकी भाभी के साथ भी लोगों ने आपत्तिजनक शब्द व अभद्रता की और उनके शरीर को छुआ प्रार्थी का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों का बचाव करते हुए मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है जबकि हमने इस समस्या को लेकर थाना प्रभारी हरि नारायण मीणा को भी अवगत करवाया। इस दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले मे भी लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया।
राजस्थान संपर्क पर की शिकायत:-
इस संपूर्ण मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर प्रार्थी ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर भी मामला दर्ज करवाया है ।
उक्त समस्या को लेकर भगवान जाट ने जिला कलेक्टर के.के. शर्मा व पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू से न्याय के लिए पत्र लिखा है।