जहाजपुर (आज़ाद नेब) जिले में कोविड-19 महामारी का दौर चल रहा है जिसके तहत 19 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ था जिसके चलते सभी के रोजगार तकरीबन खत्म हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने आज विधायक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि सरकार उपभोक्ताओं के बिजली पानी के 2 माह के बिलों को माफ करें एवं किसानों की जिंसो की समुचित व्यवस्था कर समर्थन मूल्य पर खरीद करने हो रही परेशानियों से किसानों को निजात दिलाएं
चना व सरसों की पोर्टल राज्य सरकार द्वारा पिछले 2 माह से बंद कर दी गई है जिस कारण से किसान चना व सरसों की फसल को बेच नहीं कर पा रहे हैं, पोर्टल द्वारा चालू की जाये। वर्तमान में टिड्डी दल का प्रकोप चल रहा है इनको रोकने के प्रयास किये जाए।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रधान शिवजीराम मीणा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद टांक, उपप्रधान अंजनी कुमार शर्मा, नगर अध्यक्ष राजीव कांटिया, पूर्व चेयरमैन नरेश मीणा, शक्करगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शैतान मीणा, पार्षद राकेश पत्रिया, पूर्व पार्षद दिनेश पत्रिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन वैष्णव, आईटी सेल प्रभारी अमित गुर्जर, पीएम फंड प्रभारी परमेंद्र सुवालका, विजय बारेठ मौजूद थे।