भीलवाड़ा। ट्रस्ट के सेक्रेटरी मोहम्मद असलम ने बताया कि अभी मई माह में बहुत तेज गर्मी पड़ रही है और दिन का तापमान भी 40 डिग्री के ऊपर जा रहा है साथ ही रमज़ान का मुकद्दस माह भी चल रहा है,इसे देखते हुए दाई हलीमा मेटिरनिटी एंड जनरल हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा अपने सामाजिक सरोकार के तहत आज शबेकद्र की पूर्व संध्या पर बेजुबान परिंदों (पक्षियों) के लिए दारुल उलूम और अंसारियो की आरा मशीन सांगानेरी गेट पर परिंडे बांधे गए।
इसकी शुरुआत ट्रस्ट के चेयरमैन जनाब मोहम्मद रफीक अंसारी, सेक्रेटरी मोहम्मद असलम,एडवाइजर जनाब शब्बीर अहमद शेख,ट्रस्टी मोहम्मद हमीद रंगरेज, मोहम्मद मुकीम खान एवं समाजसेवी जनाब अकरम अंसारी, मोहम्मद अफसर, आमीन पठान, शाहिद अंसारी,इरफान नागौरी,इरफान लोहार, हुसैन शोरगर द्वारा की गई।
ट्रस्ट के चेयरमैन जनाब मोहम्मद रफीक अंसारी ने बताया कि सभी ट्रस्टियों को भी तीन-तीन परिंडे दिए जाएंगे ताकि वे भी अपने घरों और पास पड़ोस में पक्षियों के लिए परिंडे बांध कर उसमे नियमित रूप से पानी भरें व दाना डालें ताकि इस भीषण गर्मी में पक्षियों को आसानी से दाना पानी मिल सके।