Bhilwara News । कोरोना वायरस (COVID-19) के कोहराम को लेकर सरकार और प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे है । बाहर से आने वाले लोगो को उनके परिवारो को होम आइसोलेटेट किया जा रहा है । बदनोर उपखंड के ऊपखंड अधिकारी अतहर आमिर खान (आईएएस सेकेण्ड टाॅपर,) घर-घर जाकर टीम के साथ खुद सुनिश्चित कर रहे है ।
घर पर रहने या बाहर निकल तथा उनके पास पर्याप्त खाद्य सामग्री है और उन्हे चैक करने आ रहे की नही परिवार मे किसी को खांसी -जुखाम है क्या आदि जानकारी धूप मे फिर कर ले रहे है । ऐसे अधिकारी हो जाए तो शायद काफी कुछ व्यवस्थाएं सुधर सकती है