Deoli News : उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो में मजदूरी का कार्य करने वाले बिहार के श्रमिकों को प्रशासन की ओर से मंगलवार को बसों से सवाई माधोपुर रवाना किया गया। इस दौरान सभी श्रमिको को सवाई माधोपुर से ट्रेन के जरिए बिहार भेजा जाएगा। इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई।
Contents
Deoli News : उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो में मजदूरी का कार्य करने वाले बिहार के श्रमिकों को प्रशासन की ओर से मंगलवार को बसों से सवाई माधोपुर रवाना किया गया। इस दौरान सभी श्रमिको को सवाई माधोपुर से ट्रेन के जरिए बिहार भेजा जाएगा। इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई।तहसीलदार रमेश चंद जोशी ने बताया कि देवली क्षेत्र के नासिरदा पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवो में फसल कटाई समेत कई कार्य करने वाले बिहार के 3 सौ श्रमिकों को बसों के जरिए जयपुर- कोटा बाईपास पर बनाई गई नाका बंदी पर लाया गया। इनमें 170 बिहारी श्रमिक भी शामिल हैं, जो बिसलपुर डेम के मत्स्य लैंडिंग सेंटर पर फंसे हुए थे। इस दौरान सभी श्रमिकों की डॉक्टर राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम ने स्क्रीनिंग की। इसके बाद श्रमिकों को अल्पाहार आदि देकर टोंक से आई 5 बसों से सवाई माधोपुर के लिए रवाना किया।उन्होंने बताया कि इसके अलावा सरोली मोड़ पर भी दो बसे लगाई है। जो वहां के आसपास के क्षेत्रों के श्रमिकों को एकत्रित कर सवाई माधोपुर ले जाएंगे। इस दौरान श्रमिकों की चेहरे खिले नजर आए। श्रमिकों ने बताया कि लॉक डाउन के कारण उनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसके चलते के उनके पास जो पैसे थे। वे खाद्य सामग्री खरीदने में खत्म हो गए। प्रशासन द्वारा उन्हें बिहार भेजने से श्रमिकों ने राहत की सांस ली हैं। इस दौरान उपखंड अधिकारी व चिकित्सा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।