Deoli News : भाजपा सांसद, विधायक सहित जनप्रतिनिधियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को भाजपा शहर मण्डल ने राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि गत दिनों पचेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ। पीडि़ता के परिजनों को न्याय दिलाने को लेकर हाल में भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, विधायक कन्हैयालाल चौधरी, पूर्व विधायक राजेन्द्र सहित जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता गांव गए।
इसके बाद चिकित्सक के व्यवहार की शिकायत को लेकर जनप्रतिनिधि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। लेकिन मामले में पुलिस व प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ ही झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है। ज्ञापन देने में भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणावत, उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष रेखा जैन, भाजपा नेता घनश्याम गौतम, संजय जैन थे।
Contents
Deoli News : भाजपा सांसद, विधायक सहित जनप्रतिनिधियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को भाजपा शहर मण्डल ने राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि गत दिनों पचेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ। पीडि़ता के परिजनों को न्याय दिलाने को लेकर हाल में भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, विधायक कन्हैयालाल चौधरी, पूर्व विधायक राजेन्द्र सहित जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता गांव गए।इसके बाद चिकित्सक के व्यवहार की शिकायत को लेकर जनप्रतिनिधि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। लेकिन मामले में पुलिस व प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ ही झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है। ज्ञापन देने में भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणावत, उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष रेखा जैन, भाजपा नेता घनश्याम गौतम, संजय जैन थे।