Uniara News/ संदीप गुप्ता । बांछेड़ा थाना पचेवर में दुष्कर्म पीड़िता के साथ जो घटना हुई है उसकी भाजपाई कड़े शब्दों में निंदा करते हैं । इसको लेकर भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में भाजपाइयों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
देहात मंडल के अध्यक्ष महावीर गुर्जर ने बताया कि बांछेड़ा पचेवर में बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है । जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । लेकिन बालिका को उचित न्याय मिले और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले साथ ही पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की गई है । उसमें टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी सहित उनियारा देवली के पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर सहित भाजपाइयों पर जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
उसको सरकार वापस लेवे इसकी भाजपा कड़े शब्दों में निंदा करती है। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा के सुरजीत सिंह चौधरी अधिवक्ता मस्तराम मीणा सहित कई भाजपाइयों ने उन्हें अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर उनकी अनुपस्थिति में रीडर को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की साथ ही राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष दारा सिंह ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और इस पर कार्रवाई की मांग की।