jaipur News। गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल ने पिंक सिटी हज एंड एजुकेशन वेल्फ़ेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं समर्पण संस्था के प्रधान मुख्य संरक्षक अब्दुल सलाम जौहर को मानवता के रूप में दुनिया में फ़ेली विनाशकारी महामारी COVID 19- कोरोना वाइरस लॉकडाउन के खिलाफ सामाजिक सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए “सर्टिफ़िकेट ऑफ़ एप्रिसीएशन “ प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
फ़ाउण्डेशन ने इस क्रिटिकल विपरीत अवधि के दौरान जौहर द्वारा की गई निःस्वार्थ मानव जाति सहायता की सराहना की है जहां पूरी दुनिया अलगाव व लॉकडाउन में है।