जैनपुरबास के बेटे कोरोना-योद्धा श्योराम को अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur news ।  राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड के छोटे से गांव जैनपुर बास निवासी तथा सीआरपीएफ कुपवाड़ा-जम्मू में सहायक कमांडेंट ऑफिसर के पद पर तैनात श्योराम गुर्जर को कोरोना वायरस के दौरान उनकी सेवाओं के लिए गांधी पीस फाउंडेशन-नेपाल और अंतरराष्ट्रीय चयन समिति द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड जारी किया है ।

गांधी पीस फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर अंतरराष्ट्रीय अवॉर्डी हरीश पायला ने यह जानकारी देते हुए बताया की सहायक कमांडेंट ऑफिसर श्योराम गुर्जर घर परिवार की चिंता किए बिना देश सेवा के लिए समर्पित हैं।और कोरोना जैसी महामारी में अपने परिवार के बिना दिन रात देश सेवा में लगे हुए हैं। कुछ दिन पहले उनकी ताई जी का देवलोक गमन हो गया।उसमें भी उन्होंने देश सेवा को प्राथमिकता दी और मातृ शोक में शामिल नहीं हो पाए।

उन्हें पहले भी कई राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं। और श्योराम सिंह सरकारी अधिकारी के साथ एक सामाजिक प्रवृत्ति के भी हैं। गांधी पीस फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर अंतरराष्ट्रीय अवॉर्डी हरीश पायला ने बताया कि कोविड-19 में बेहतर कार्य को देखते हुए श्योराम सिंह को गांधी पीस फाउंडेशन-नेपाल और अंतरराष्ट्रीय चयन समिति के सदस्यों ने प्रशंसा अवॉर्ड भेजा। और उनकी सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम