Tonk News/ रोशन शर्मा । निवाई विधायक प्रशांत बैरवा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है जिसमे न्यूजीलैंड में फंसे भारतीयों जिसमे राजस्थानी भी शामिल हैं को वापस लाया जावे।
विधायक बैरवा ने बताया कि न्यूजीलैंड में मार्च महीनें में कई भारतीय जिनमे राजस्थान के लोग भी शामिल है।लेकिन लॉक डाउन के कारण 22मार्च को सभी उड़ाने रद्द हो गई जिस कारण एक महीने से अधिक समय से न्यूजीलैंड में फंसे हुए है।
जिनके हालात यह हो गए कि अब न तो पैसा बचा है न ही खाने या रहने जी सुविधा।ऐसी हालत में अब न्यूजीलैंड में उनका रहना बड़ा मुशिकल हो रहा है।