जहाजपुर (आज़ाद नेब) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टेगलाईन ’’राजस्थान सतर्क है’’ की अनुपालना में भीलवाडा भी सतर्क है। जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच एवं क्वारन्टीन सुनिश्चित किया जा रहा है।
यहां तक कि बिना अनुमति चोरी-छिपे जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्ति भी प्रशासन की नजरों से बच नहीं पा रहे हैं। जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने कल कहा कि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
यहां पर व्यक्ति बाहर से बिना अनुमति चोरी-छिपे नगर में प्रवेश कर रहे है। ऐसी जानकारी मिली सीकर जिले से माइनस में काम करने वाले दो व्यक्ति कल आए हैं जिनकी ना ही तो स्क्रीनिंग की गई। ना उनको होम क्वॉरेंटाइन किया गया है।
सतर्कता को लेकर नगर में मिस्टर इंडिया ट्रैक्टर की अच्छी खासी चर्चा चल रही है नगर वासियों का कहना है कि इतनी सख्ती के बावजूद अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर नगर में आकर खाली होकर वापस चला जाना प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
ख़ास बात यह रही की आज तक भी मिस्टर इंडिया ट्रैक्टर को प्रशासन पहचान नहीं पाया या फिर पहचान कर अनजान बना है उस कार्रवाई अमल में क्यों नहीं ला पा रहे है। कोनसा दबाव है प्रशासन पर। लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने वाले मिस्टर इंडिया ट्रैक्टर के खिलाफ स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की थी बावजूद इसके कार्रवाई नहीं होना कई सवाल पैदा करता है।