Bhilwara News। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे 3 मई तक लागू लाॅकडाउन -2के बाद क्या होगा । लाॅकडाउन -3 होगा मतलब लाॅकडाउन और बडेगा या फिर नही ऐसे सवाल हर आमजन के दिमाग मे घंटियों की तलह बज रहे है । लाॅकडाउन कोलेकर केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय ने कहा जरूर है की नई गाइडलाइन 4 को जारी होगी तो दूसरी और 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ राज्यो के मुख्यमंत्रियों को वीसी मे अधिकांश मुख्यमंत्रियों ने देश के मौजूदा हालात को देखते हुए लाॅकडाउन और बढैने का सुझाव दिया तो कुछ ने लाॅकडाउन बढाने के साथ ही कुछ छूट की बात भी कही । पंजाब सरकार ने तो 16 मई तक लाॅकडाउन बढाने का ऐलान भी कर दिया है ।
राजस्थान की स्थिति, क्या होगा
अब बात करे राजस्थान की तो राजस्थान मे कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है । यहा कोरोना वायरस पोजिटिव रोगियो की संख्या 2500 से अधिक पहुंच गई है तो अब थक 59 जाने भी कोरोना से जा चुकी है । राजस्थान के 33 जिलो मे से 29 जिले कोरोना वायरस के चपेट मे है । राजस्थान सरकार ने केन्द्र सरकार को एडवाइजरी के तहत 20 अप्रैल के बाद कुछ शर्तों पर छूट जारी की है ।
अब 3 मई के बाद राजस्थान मे लाॅकडाउन हटेगा या नही यह तो तय वैसे 2, मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्णय के बाद होगा परंतु सूत्रो के मुताबिक राजस्थान मे 3 मई बाद लाॅकडाउन तो रहेगा लेकिन इस लाॅकडाउन के दौरान शर्तो के साथ 3 से 4 घंटे की छूट आमजन को दी जाने की संभावनाएं है इसमे भी स्कूल, कालेज, होटले, रेस्टोरेंट, सिनेमा, माॅल,, सामूहिक सभी धार्मिक कार्यक्रमो, आयोजनो, सभाओ , लिमिटेड व्यापारिक प्रतिष्ठानों को छोड कर अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेगे ।
भीलवाड़ा मे क्या हो सकता
भीलवाड़ा शहर मे 20 मार्च के बाद से लगातार कर्फ्यू जारी है यानी को 40 दिन से शहर वाले कर्फ्यू को झेल रहे है जबकी प्रदेश के 28 अन्य जिलो मे कर्फ्यू केवल उसी क्षेत्र में है जहां कोरोना वायरस के रोगी मिले है लेकान भीलवाड़ा शहर मे तो पूरे शहर मे है ।
अब शहरवासियो की सहनशीलता जबाव देने लगी है और जिला प्रशासन संभवतया शहरवासियो की भावनाओ को समझते हुए 3 मई बाद 4 मई से 3- से 4 घंटे को छूट गाइडलाइन व शर्तो के साथ दे सकते है । दूसरी और सरकार व प्रशासन रभजान और ईद के त्यौहार को भी ध्यान मे रख रहा है