Jahazpur news (आज़ाद नेब) साहब ऑपरेशन गुड़िया के दौरान मुझे घर से बाहर नहीं निकलने दिया और ना ही प्रशासन के किसी कर्मचारी से मेरी आपबीती सुनाने दी। अब मेरी बच्ची को वेश्यावृत्ति के धंधे में डालने के लिए उसे बेचने की बात कह रहे हैं यह कहना है कंजर कॉलोनी हमारे द्वारा बदला हुआ नाम निवासी पिकी का।
कंजर कॉलोनी की निवासी पिकी के साथ आए दिन अपनी बच्ची के बेचने के विरोध करने पर मारपीट की जाती है। पिकी ने कहा कि मैंने इस बाबत कई बार पुलिस थाने में गई लेकिन वहां पर मेरे को सुनने वाला नहीं था। उल्टा मेरी शिकायत सुनने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की।
पन्डेर सरपंच मुकेश जाट के पास इस तरह के समाचार मिलने पर वह पिकी व उसके बच्चों को पन्डेर लेकर आए और उससे आपबीती सुनी और उसकी पीड़ा को उच्च अधिकारियों को बताया। कहा कि इस कॉलोनी में आए दिन ऐसे मामले होते हैं लेकिन उन्हें अंदर के अंदर ही दबा दिया जाता है।