Bhilwara news । वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में कैंसर केयर फाउंडेशन का अभिनव प्रयोग हुआ जिसमें टेली मेडिसन द्वारा जयपुर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर डॉ ललित मोहन शर्मा ने 23 कैंसर पेशेंट को निशुल्क परामर्श दिया गया ।
कैंसर केयर संस्था के मीडिया प्रभारी कैलाश सोनी और फाउंडेशन के बलराज आचार्य ने बताया कि राजस्थान में यह अपनी तरह का पहला कैंप था । डॉ पीएम बेसबॉल ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से लोगों को लोक डाउन के बावजूद राहत पहुंचा कर उन्हें काफी सुकून मिल रहा है इस कैंप को सफल बनाने में पोरवाल हॉस्पिटल के रवि बाकलीवाल दीपक जयपुर के डॉ आर्यन शर्मा एवं हेल्थ मैनेजमेंट सोसायटी के राजेश शर्मा नीरव गगनदीप आदि का भी सहयोग रहा ।
आगामी 1 सप्ताह तक केपी टावर में निशुल्क की जाएगी जिसमें रक्त संबंधी एवं मेमोग्राफी की जांचें निशुल्क रहेगी कैंसर केयर फाउंडेशन के जेके बागरोदिया बनवारी लाल जी मुरारका सुमित सुनील जितेंद्र काकरिया का भी सहयोग रहा