Jahazpur news (आज़ाद नेब) 27 अप्रैल को दैनिक रिपोर्टर मीडिया में छपी खबर नगर के चारों दरवाजे बंद लगा पहरा फिर भी अंदर आ रही अवैध बजरी पर 28 अप्रैल को तहसीलदार मुकंद सिंह शेखावत द्वारा कार्रवाई की गई। कार्रवाई में अभी तक मिस्टर इंडिया ट्रैक्टर को प्रशासन अपनी गिरफ्त में नहीं ले पाया।
मिस्टर इंडिया ट्रैक्टर से तात्पर्य यह है कि नगर के सारे दरवाजे सील होने के बावजूद भी अवैध बजरी का ट्रैक्टर नगर के अंदर प्रवेश कर यथा स्थान पर खाली कर वापस आ जाता है लेकिन उसको देखने वाला कोई नहीं था क्या। जबकि नगर में आवागमन के लिए भंवर कला गेट दरवाजा खुला रहता है यहां पर पुलिस का कड़ा पहरा होता है। बावजूद इसके अभी मिस्टर इंडिया ट्रैक्टर पर कोई कर कार्रवाई नहीं की गई। खबर आने के बाद नगर के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है की एक तरफ तो प्रशासन बाजार मे मोटरसाइकिल लेकर आने वालों के खिलाफ रोजाना चालान बना रही है वहीं दूसरी ओर अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाने से नगर वासियों में रोष व्याप्त है।
स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा ने जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी को खत लिख कर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले एवं अवैध बजरी का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है और लिखा है कि प्रशासन का इतना कड़ा पहरा होने के बावजूद नगर अवैध बजरी खाली हो ना प्रशासन के कारिंदों के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती है।