Bhilwara news । कोरोना वायरस-भीलवाड़ा में प्रवासी श्रमिको को लाने ले जाने के लिए कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने कीसरह सुविधा
भीलवाड़ा/ जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने एक आदेश जारी कर लोकडाउन अवधि के दौरान प्रवासी श्रमिक-व्यक्तियों को उनके मूल निवास स्थान पर लाने-ले जाने संबंधी कार्य संपादन तथा आवागमन के संबंध में सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के लिए जिला कार्यालय के कमरा नं. 117 में नियंत्राण कक्ष स्थापित किया जाकर तीन पारियों के लिये अधिकारियों एवं कार्मिकों की ड्यूटी लगाई है । नियंत्राण कक्ष के दूरभाष नंबर 01482-232030 है।
आदेश के अनुसार उपपंजीयक भीलवाडा अजीत सिंह को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है जिनके मोबाईल नंबर 9460201047 हैं। इनकी ड्यूटी रात्रि 9 बजे से प्रातः 9 बजे तक रहेगी। इनके साथ तहसीलदार राजस्व मण्डल अजमेर , हाल भीलवाडा शंकरलाल बलाई को लगाया है जिनके मोबाईल नं. 8079078277 है।
प्रभारी कार्मिक वरिष्ठ सहायक कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा को नियुक्त किया है। प्रथम पारी प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी जिसमें नायब तहसीलदार जहाजपुर गोपाल लाल जांगीड, प्रधानाचार्य उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली राजेन्द्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दरीबा (सुवाणा) तथा सहायक कर्मचारी जिला कार्यालय दलपत कुमार की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक की रहेगी। इसमें नायब तहसीलदार बडलियास ओमप्रकाश शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कारोई सुन्दर सिंह चुण्डावत, आशुलिपिक जिला परिषद शिवनारायण ईनाणी एवं सहायक कर्मचारी अजय हरिजन को नियुक्त किया है।
तीसरी पारी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक की रहेगी। इसमें नायब तहसीलदार आसीन्द इन्द्रजीत सिंह चैहान, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीथास इन्द्रपाल सिंह चुण्डावत, कनिष्ठ सहायक कार्यालय हाजा विकास सारस्वत एवं सहायक कर्मचारी गुलाबचन्द बलाई को नियुक्त किया