Deoli News : देवली थाना पुलिस ने सोमवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर लॉक डाउन की अवहेलना करने तथा बिना मास्क के घूमते पाए जाने पर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इस दौरान कासीर निवासी सांवरिया मीणा, प्रताप कॉलोनी निवासी इरफान मोहम्मद, बडला निवासी राजेंद्र माली व राकेश माली को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी शहर के विभिन्न स्थानों पर झुंड बनाकर बिना मास्क के घूमते पाए गए। इन आरोपियों को देवली एसडीएम के समक्ष पेश किया गया। जहां इन्हें भविष्य में ऐसा नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।