लाॅकडाउन- अन्य राज्यों में फंसे भीलवाड़ा के श्रमिको व लोगो को लाने की कवायद शुरू

Dr. CHETAN THATHERA
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट

Bhilwara news । नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा लोक डाउन लागू किया गया है। लाॅकडाउन (lock down)के कारण भीलवाड़ा जिले के अन्य राज्यों अथवा जिलों में रोजगार हेतु निवासरत श्रमिकों, व्यक्तियों को जो वर्तमान में उन राज्यों या जिलों में निवासरत हैं तथा वापस अपने मूल निवास स्थान भीलवाड़ा आना चाहते हैं, अथवा यहां से अन्य राज्यों में जाना चाहते हैं, इन्हें लाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने ऐसे लोगों की सूचना आयुक्त नगर परिषद से नगर परिषद क्षेत्रा वाले लोगों की तथा जिले के सभी उपखंड अधिकारियों ग्रामीण क्षेत्रा में रहने वाले लोगों की जानकारीे मांगी  है, ताकि योजना बनाकर ऐसे लोगों को वापस जिले में लाया जा सके।

जिला कलेक्टर ने बताया की मुख्यमंत्राी  अशोक गहलोत के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग में यह तय हुआ है कि प्रवासी राजस्थानियो, श्रमिकों को भी उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संपर्क कर वापस राजस्थान में लाने की कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सूचना राज्य सरकार को भिजवाई जाएगी तथा राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार कार्य योजना को अंजाम दिया जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम