Tonk News कोरोना वायरस (coronavirus)महामारी के संक्रमण को देखते हुए टोंक नगर परिषद क्षेत्र में कर्फ्यू के कारण जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मुख्य मण्डी,टोंक के स्थान पर गौण मण्डी सोहेला में कृषि जिन्सो की निलामी करवाई जा रही है। कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव रत्तीराम गुर्जर ने बताया कि जिन्सों की निलामी के दौरान किसान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना एवं राज्य सरकार द्वारा जारी एडवायजरी की पूर्ण पालना करना सुनिश्चित करें।
कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव ने बताया कि सभी किसान मण्डी के किसी भी आढतिया से सम्पर्क कर कूपन प्राप्त कर लें। एक आढतिया एक दिन में तीन कूपन ही जारी कर सकेगा, जिसमें मण्डी प्रशासन द्वारा ही कमी या वृद्धि की जा सकती है। कूपन जारी होने के दिन ही प्रातः 7 से 10 बजे की बीच मण्डी में वाहन की एंट्री की जा सकेगी। किसी तकनीकी कारण से वाहन खराब होने की स्थिति में किसान तुरन्त अपने आढतिया को सूचित करेगा और आढतिया मण्डी चैक-पोस्ट पर इस घटना की प्रातः 9ः45 बजे तक सूचना देगा तो ही इसके पश्चात ही वाहन को मण्डी में एंट्री दी जाएगी। किसी भी किसान को बिना कूपन प्राप्त किए तथा निर्धारित समय प्रातः 10 बजे के बाद मण्डी में प्रवेश नही दिया जाएगा। एक वाहन के साथ केवल 2 व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आढतिया यह सुनिश्चित करे की मण्डी में आने वाले सभी पल्लेदार, व्यापारी एवं किसान निर्धारित स्थान (गोले एवं लाईनिंग) पर ही वाहन खडा करे,मास्क लगाकर आए, बार-बार अपने हाथ साबुन(soap) या सेनेटाइजर(Sanitizer) से धोएं एवं सामाजिक दूरी बनाए रखे। यदि कोई व्यक्ति आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसक विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।