Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। पुरानी टोंक थानान्तर्गत बटवालान मोहल्ले में पुलिस के गश्ती दल को आता देखकर मौके से भागे कुछ लोगों में से एक जना खिड़की से टकराकर घायल हो गया। घायल का उपचार कराकर वापस घर छोड़ा है। घटना को लेकर शहर में तरह तरह की अफवाहें भी फेल गई। इन पर जिला पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए कहा है कि ना ही पुलिसकर्मी ने किसी भी आमजन को नुकसान पहुचाया है, और ना ही लोगों की पुलिस से कोई झड़प हुई है। लोग किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें।
जानकारी के अनुसार देर शाम बटवालान के समीप जाटा पाड़ा क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान वहां कुछ लोग खड़े थे। अचानक पुलिसकर्मियों को देखकर भागे। इसमें से एक जना खिड़की से टकरा गया। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया। जवानों ने घायल का उपचार कराया। घटना को लेकर अफवाहें शुरू हो गई। लोग अलग अलग कयास लगाते दिखाई दिए। पूरे मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू का कहना है कि उक्त घटना को लेकर लोग गलत अफवाहें ना फैलाए। किसी भी तरह का कोई भी हमला पुलिस पर नही हुआ है, और ना ही किसी पुलिसकर्मी ने किसी पर हमला किया है।
अपील
ज़िला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू लोगों से अपील की है कि लोग सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचे, बिना तथ्यात्मक मेसेज वाइरल नही करें। नही तो ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सोशल मीडिया पर झूठे वाइरल व धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले पोस्ट डालने से बचें। राज्य सरकार व जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें।