Jahazpur news (आज़ाद नेब)। जिला आबकारी अधिकारी भीलवाड़ा के निर्देश में ग्राम पीपलुन्द कंजर बस्ती में आबकारी पुलिस ने रेड की जिससे हथकड़ शराब बनाने वालों में हडकंप मच गया।
जंगल मे तलाशी के दौरान 3 भट्टी नष्ट की गई व 300 लीटर वाश मौके पर नष्ट किया गया। कार्यवाही में आबकारी थाने के प्रहराधिकारी श्री देवकरण गुर्जर व आबकारी जाप्ता शामिल रहा।