Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के विरुद्ध विभिन्न थानान्तर्गत 12 जनों के खिलाफ मामले दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये कार्रवाई सौरभ तिवारी के नेतृत्व में की गई है। ज़िला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु के निर्देशानुसार एक साइबर स्पेशल टीम का गठन किया गया है। जिसका नेतृत्व डिप्टी सौरभ तिवारी कर रहे है। इसके तहत सोशल मीडिया पर विभिन्न वर्गों में शत्रुता, घृणा, वैमनस्यता, सम्प्रवर्तित करने वाले वीडियो व पोस्ट डालने पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
8 जने हुए गिरफ्तार
डिप्टी सौरभ तिवारी ने बताया की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर रामजीलाल सैनी पुत्र छीतरलाल, महेंदवास थाना, सोनू सिंह फागना पुत्र रामदयाल गुर्जर सदर थाना, कादर अली पुत्र सईद अली कोतवाली थाना, सलाउद्दीन पुत्र अमीनुद्दीन कोतवाली थाना, सैय्यद मिन्हाज पुत्र शिराजुद्दीन कोतवाली थाना, राजकुमार माली पुत्र रामदास माली कोतवाली थाना, यशवंत गौतम पुत्र अशोक शर्मा पुरानी टोंक थाना, नरेश गुर्जर पुत्र जगदीश गुर्जर पुरानी टोंक थाना को गिरफ्तार किया है।
इनके विरुद्ध भी हुए मामले दर्ज
आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर सोहनलाल मीणा पुत्र हजारीलाल सदर थाना, खुशबू सैनी पुरानी टोंक थाना, अजय गुर्जर पुत्र प्रह्लाद गुर्जर व शाहिर पुत्र शकील खान कोतवाली थाना के विरुद्ध भी मामले दर्ज किए गए है।
अपील
लोगों से अपील की है कि मीडिया पर झूठे वाइरल व धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले पोस्ट डालने से बचें। राज्य सरकार व जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें।