Jahazpur news (आज़ाद नेब) । लॉक डाउन में शराब (Alcohol)का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ जिला आबकारी अधिकारी ने कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किए थे। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन की पालना करते हुए आबकारी की टीम ने राधिका बाड़ा गांव में रेड गस्त की गई। गश्त के दौरान अवैध शराब बनाते पकड़ी गई। जिसकों नष्ट की गई।
आबकारी प्रहराधिकारी देवकरण गुर्जर ने बताया कि आबकारी अधिनियम धारा 16/54 के तहत पिंकी देवी पत्नी रवि कुमार, निवासी – राधिका बाड़ा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया. अभियुक्ता के कब्जे से करीबन 05 लीटर नाजायज हथकड़ शराब बरामद हुई। एवं 400 लीटर वाश नष्ट किया गया। इस कार्रवाई के दौरान टीम के सिपाही रामनिवास, प्रताप सिंह, नानू लाल मौजूद थे।