Uniara news (संदीप गुप्ता ) । ककोड मे एक नर्सिंगकर्मी के कोरोना वायरस पोजेटिव मिलने पर एसडीएम प्रकाश चंद ने गुरूवार की दोपहर मे ककोड का निरिक्षण किया।
इस दौरान एसडीएम ने ककोड़ को चारो ओर से सील कर दिया। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा, उपाधिक्षक कालूराम वर्मा, थानाप्रभारी राधाकिशन मीणा,कोरडिनेटर प्रभारी अशोक जैन, सहित ब्लाक चिकित्साधिकारी रविन्द्र खींची सहित कही प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।