Bhilwara news । जिला मुख्यालय पर स्थित महात्मा गाँधी अस्पताल में भी अब कोरोना वायरस (coronavirus)के सक्रंमण की संभावनाएं बढने लगी है लेकिन फिर भी बिना कडी सुरक्षा व्यवस्था के अस्पताल के नर्सिग कर्मी सहित समस्त स्टाफ अपनी ड्यूटी और रोगियो की सेवा व उपचार मे डटा हुआ है ।
संक्रमण की संभावनाएं कैसे और क्यो
1- अस्पताल के नर्सिंग कर्मी कम स्टोर कीपर गोपाल सोनी के पुत्र आशीष के कोरोना पोजिटिव आना । सोनी द्वारा अपने पद और संपर्क के चलते चिकित्सको को सलाह के बाद भी बेटे के मोह मे क्वारंटाइन नही कर सेपंल करा घर ले गए ।
2- बेटे को बिना प्रशासन को स्वीकृति लिए दिल्ली से चोरी छूपे भीलवाड़ा बुलाना
3- स्टोर कीपर के नाते हर वार्ड को सामान सप्लाई के लिए वार्ड प्रभारियो ,, नर्सिंग कर्मियों से मिलना -जुलना , चिकित्सको,अधिकारियों को मिस्क वितरण करना
सबसे बडा एक और क्या कारण
जब से भीलवाड़ा मे लाॅकडाउन लगा तब से अब तक गांधी अस्पताल मे आऊटडोर मे करीब 11, हजार से अधिक रोगी ,नैत्र, हड्डी, ईसीजी, इंजेक्शन रूम ,ड्रेसिंग और सर्जिकल मे आए है । वहां आने वाले रोगी कौन-कौन किस -किस से मिला क्या पता उसमे कोरोनै के आतंरिक लक्षण हो वह सब इन आउटडोर मे कार्यरत नर्सिंग कर्मियों, चिकित्सक, व अन्य स्टाफ के संपर्क में आए फिर भी आउटडोर के कार्यरत सभी के पास व्यापक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही है । ऐसे मे अस्पताल में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की संभावनाओं से इंकार नही किया जा सकता है ।