Jahazpur news (आज़ाद नेब) आगामी दिनों में आने वाले रमजान के महीने एवं आखातीज के अबूझ सावे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर के मोतबिरानों की थाने में बैठक ली।
बैठक में उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत ने कहा आने वाले दिनों में रमजान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है एवं आखातीज के अबूझ सावा भी है। जिसमें लॉक डाउन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्य़ाल रखें। जिला कलेक्टर के बिना परमिशन के कोई शादी नहीं करें।
रमजान के दिनों में घर पर ही इबादत करें कहीं पर भी लोग जमा ना हो।
पुलिस उपाधीक्षक देशराज गुर्जर ने कहा कि मास्क नहीं लगाकर बाहर आने वालों एवं गली मोहल्ला एवं बाजार में थूखने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा किया जाएगा।
थानाधिकारी हरिश सांखला ने कहा कि नगर में मोटरसाइकिल लेकर में ना आए अति आवश्यक कार्य होने पर मोटरसाइकिल पर एक ही व्यक्ति लेकर आए अन्यथा मोटरसाइकिल जप्त कर ली जाएगी।
इस बैठक में अंजुमन कमेटी के सदर सद्दीक पठान, व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, ताराचंद बंब, रसीद नेब, दामोदर शाह, इखलाक पठान, रईश तंवर, अनिल उपाध्याय, नसीब पठान, सलीम मेवाती, कैलाश टेपण, दीपक टांक, गोपाल रेगर मौजूद थे।