Tonk news/फ़िरोज़ उस्मानी। टोंक के तीन थानान्तर्गत कोतवाली, पुरानी टोंक व महेंदवास थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट डालने के मामले में 8 जनों पर मामला दर्ज कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है।
ज़िला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु के निर्देशानुसार वृताधिकारी सौरभ तिवारी के नेतृत्व में सेशल साइबर सेल टीम का गठन किया गया है। जिसके तहत सोशल मीडिया पर विभिन्न वर्गों में शत्रुता, घृणा, वैमनस्यता, सम्प्रवर्तित करने वाले वीडियो व पोस्ट डालने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिसके तहत आज पुरानी चंद्रशेखर पारीक, मेहंदवास थाना अंतर्गत सागर गुर्जर व हेतराम जाट को गिरफ्तार किया है। इसी तरह पुलिस भवानी शर्मा, पायल बजाज,मयंक बुन्देल, विनीत गुर्जर,तरुण टिक्किवाल पर भी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उक्त 5 आरिपितों की तलाश में जुटी है।
डिप्टी सौरभ तिवारी ने लोगों से अपील की है कि मीडिया पर झूठे वाइरल व धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले पोस्ट डालने से बचें। राज्य सरकार व जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें।