Deoli News : राजस्थान के दो बड़े कोरोना हॉटस्पॉट टोंक में कोटा के बीच स्थित देवली की स्थिति काफी नाजुक है। देवली कृषि उपज मण्डी में गेंहू लेने आएं टोंक के ट्रक चालक व खलासी का अपनी पहचान छिपाने का मामला सामने आया है। इन्हें मंडी में मेडिकल टीम ने पकड़ लिया। जिन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया।
डॉ. जगन मीणा ने बताया कि टोंक के धन्ना तलाई क्षेत्र के रईस पुत्र मुनीर खां व रईस पुत्र बुन्दू खां दोनों ट्रक लेकर देवली मण्डी में आएं थे। लेकिन उनके नाम मण्डी प्रशासन के पास दूसरे पाएं गए। जिन्हें तहसीलदार रमेश चंद्र जोशी के निर्देश पर मेडिकल टीम ने कस्तुरबा छात्रावास केन्द्र में क्वारंटाइन कर दिया। इस दौरान कृषि मण्डी में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा।