Jaipur news । मुस्लिम समुदाय के पवित्र माह रमजानमम मे शहरी और सामूहिक रोजा इफ्तार दावतो तथा सामूहिक नमाज पर प्रतिबंध रहेगा ।।राजस्थान पुलिस के महा निदेशक (प्रशासन कानून व्यवस्था) एम एल लाठर ने इस सबंधं आदेश मे जारी किया है । यह आदेश सभी आईजी रेंज तथा एस पी को दिए है ।
आदेश के तहत मुस्लिम समुदाय का 25 अप्रैल से प्रारम्भ होने वाले रमजान के पवित्र माह के दौरान शहरी , सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी तथा सामूहिक नमाज पर प्रतिबंध रहेगा । इस सबंधं मे समुदाय के धर्म गुरूओ के माध्यम से अपील जारी कराने के भी निर्देश दिये है ।