Bhilwara news । शहर मे पिछले 10 दिनो से कोरोना वायरस के पोजिटिव रोगियो पर भीलवाड़ा मे ब्रेक लग गया था और सभी शकौन व राहत महसूस कर रहे दे लेकिन आज सवेरे आई रिपोर्ट मे भीलवाड़ा मे 4 नये पोजिटिव रोगियो के आने से चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन मे हडकंप मच गया ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मुश्ताक खान ने बताया की आज आई 700 रिपोर्टो मे से 4 रोगियो की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। इन पोजिटिव रोगियो मे से 2 जशाहन नगर क्षेत्र के है एक आर सी व्रास कालोनी का और एक विजय सिंह पथिक नगर का है । खान ने बताया की टीमे ऐन चारो को तथा इनके परिजनो इनके संपर्क में आए लोगो का पता कर लेने के लिए निकल पड़े है। इनके आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की इनकी हिस्ट्री क्या है ।
विदित है की तीन दिन पूर्व ही दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम ने खबर दी थी की भीलवाड़ा मे खतरा टला नही है