Deoli News : लॉक डाउन के दौरान चोरी की वारदातों से पुलिस की नाक में दम करने वाले चोर को आखिर देवली थाना पुलिस ने दबोच लिया। चोर ने शहर की थडिय़ों व दुकानों में कुल चार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।
थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि इस सम्बंध में शुभम् उर्फ सेंटी पुत्र मुकेश तेली निवासी वार्ड नं 12 को गिरफ्तार किया है। वह रविवार रात को रिकों एरिया में धारदार छुर्रा लेकर घूम रहा था। जिसे पुलिस पकडक़र थाने ले आई। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई तो, उसने चार वारदाते करना स्वीकार किया। इनमें आरोपी शुभम् ने एक माह पूर्व केकड़ी थाना क्षेत्र के तितरिया गांव से एक बाइक चुराई।
जिसे आरोपी ने शाहरुख नाम के व्यक्ति को 3 हजार रुपये में बेच दी। इसी प्रकार बस स्टैण्ड परिसर में गोयल कैफे की दुकान के बाहर रखे फ्रिज के ताले तोडक़र चॉकलेट, कोल्ड ड्रिंक व सिगरेट सामान चोरी करना, करीब एक सप्ताह पूर्व सीआइएसएफ मुख्य द्वार के समीप देवली गांव निवासी महेन्द्र गुर्जर की चाय की थड़ी से सामान चुराना व एजेंसी एरिया से वनपाल रंगलाल की बाइक चोरी करने की वारदाते शामिल है।