Deoli News : मोडीफाई लॉक डाउन को लेकर देवली के लोग गलतफहमी पाल रहे हैं। इसके चलते लोग वाहनों को लेकर घरों से निकलने लगे है। इन वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए देवली पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देवली थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने चेतावनी दी है कि, लॉक डाउन में किसी भी वाहन को कोई छूट नही दी हैं। यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो, वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि लॉक डाउन में लोगों को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार ने सोमवार से मोडिफाइड लॉक डाउन शुरू किया है। इसके तहत खाद्य सामानों, दूध व दवाईयों के साथ कुछ अन्य दुकानों के खोलने की छूट दी गई। लेकिन इस अवधि में पूर्व की तरह बाइकों व चौपहिया वाहनों पर भी घूमने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आमजन को अपनी जरुरत का सामान पैदल जाकर ही खरीदना पड़ेगा। वाहनों पर घूमते पाएं जाने पर थाना पुलिस एमवी एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई करेगी।