Deoli News : स्काउट गाइड संघ देवली ने रविवार को आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे।
इस दौरान विद्यालय में सीबीइओ मोतीलाल ठगारिया, एसीबीइओ राजीव शर्मा, संघ सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत आदि ने परिण्डें बांधकर उनमें दाना-पानी की व्यवस्था की।