Tonk news । कोरोना वायरस(COVID19) महामारी के इस कोहराम के बीच सरकारे और प्रशासन एक तरफ आमजन से बचाव और सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रयासो से अपील कर रहै है । इसी कडी मे राजस्थानी फिल्मो (Rajasthani movie) के सितारो ने भी अपनी कला, गीत और स्वर के माध्यम से शानदार तरीके से देश और प्रदेशवासियो से राजस्थानी गीत “जीतेगो राजस्थान” से अपील की है ।
टोंक के कोरियोग्राफर व कलाकार नटराज ने इसकी पहल करते हुए सभी राजस्थानी कलाकारो को साथ लेकर रह खूबसूरत गीत तैयार किया है । नटराज ने बताया की इस गीत को खूबसुरत आवाज से सजाया है बॉलीवुड सिंगर रेखा राव , राजस्थान की सुपर सिंगर मधु भाट , रॉक स्टार श्रेया पालीवाल , दमदार आवाज के मालिक सौरभ पारिक और सूरिले चैतन्य भट्ट ने ।
नटराज ने बताया की इस गित मे विशेषता रह है की लाॅकडाउन को ध्यान मे रखते हुए सभी ने अपने घर पर ही फोन से गीत को रिकोर्डिग की है । गीत को अपने बेहतरीन संगीत से सजाया चैतन्य भट्ट ने । इस गीत राजस्थान फिल्म इंडष्ट्री के कई सितारे आपको विडियो मैं दिखायी देंगे ।
गीत मे है राजस्थानी फिल्मों के यह सितारे
ग्रेमी अवार्ड प्राप्त प.विश्व मोहन भट्ट , राजस्थानी फिल्मस के सितारे अरविंद वाघेला , इमरान खान , राज जांगीर ,सचिन चौबे ,राहुल सूद , रविन्द्र उपाध्याय , रमेश गुनावत , सीमा मिश्रा ,प्रतिष्ठा ठाकुर ,गौरी वानखेडे, प्रिया राजपूत ,प्रिया गुप्ता , पूनम शर्मा, अमरीन, विप्रा मेहता ,अनिल सैनी ,राज मिर्जा ,श्रद्धा तिवारी ,सोनम पाटनी ,रेखा राव ,मधु भाट ,श्रेया पालीवाल ,सौरभ पारिक ,नट्टी शर्मा ,चैतन्य भट्ट और नटराज इस गीत मैं दिखायी देंगे । गीत में निवाई विधायक प्रशांत बैरवा भी स्पैशल अपिरियेंस मे नजर आयेंगे
यह है टीम मे
इस गीत का लेखन और निर्देशन नटराज ने किया हैं। गीत के निर्माता बेनीप्रसाद गुर्जर, जय जैन और डी डी मंगल हैं । गीत को एडिट किया है फिल्मो और डाॅक्यूमेटरी और विज्ञापन फिल्मेओ के एडिटर प्रवेश सक्सेंना एवं विकास सक्सेंना ने ।
क्रिएटिव टीम मे शिवराज गुर्जर व पारस वर्मा रहे तथा विशेष सहयोग कैर सांगरी मनोरंजन कंपनी का रहा है । यह गीत आप राजस्थान के सेटेलाइट चेनल और यू टयूब चेनल Natraj studio’s पर देख सकते हैं ।