Deoli News : चाँदली गांव में शनिवार को खरगोश का शिकार करते दो लोग वन विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गए।
क्षेत्रीय वन अधिकारी हरेन्द्र सिंह के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने चांदली माता मन्दिर के पास तीन खरगोश का शिकार कर ले जा रहे उथरना निवासी बहादुर मोग्या व जगदीश मोग्या को गिरफ्तार किया है। दोनों शिकारी पिता-पुत्र है। जिनके पास तीन मृत खरगोश मिले। कार्रवाई के बाद मृत खरगोश के शव का पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया गया। आरोपियों को मजिस्टे्रट के समक्ष पेश किया। जहां उन्हें 2 मई तक न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।