Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर मचे कोहराम के कारण चल रहे लाॅकडाउन तथा भीलवाड़ा शहर मे कर्फ्यू के बीच जिला प्रशासन द्वारा आमजन को एक राहत दी है की अब कर्फ्यू पास के लिए कलेक्ट्रेट नही जाना होगा अब ई-पास जारी होंगे ।
उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा टीना डाबी आईएएस ने यह जानकारी देते हुए बताया की राज्य सरकार के प्रोटोकाल की अनुपालना करते हुए अब भीलवाड़ा शहर मे ई-पास ही जारी किए जाएंगे । उन्होंने बताया की इसके लिए आवेदन भी ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे तथा ई मेल या व्हाट्सअप नम्बर पर कर सकेंगे आवेदन ।
साथ ही टीना डाबी ने बताया की यह फोन नबंर ऑफिसियल है इस पर व्हाइट एप चालू है पास के लिए कलेक्ट्रेट आने की आवश्यकता नहीं होगी । आवेदन bhilwaracityepass@gmail.com है ई मेल आईडी पर या व्हाट्सअप नम्बर 01482232612 पर भी कर सकते आवेदन । पात्र आवेदकों को ऑनलाइन ही जारी होंगे पास । सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने हेतु की गई व्यवस्था