टोंक नवी बटालियन आर.ए.सी.की नई पहल सैनिटाइज टनल की स्थापना

9th Battalion RAC Tonk Commandant Vineet Kumar Bansal

Tonk news । नवीं बटालियन आरएसी टोंक कमाण्डेन्ट विनीत कुमार बंसल (आई.पी.एस.) के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस (COVID-19) वैश्विक महामारी के बचाव व रोकथाम हेतु बटालियन के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा निर्मित सैनिटाइज टनल को नवी बटालियन आरएसी टोंक के प्रवेश द्वार पर स्थापित कर महामारी से बचाव प्रयोजनार्थ समर्पित किया गया। बटालियन के जवानों को बाद ड्यूटी मुख्यालय पर वापसी समय इस सैनिटाइज टनल में प्रवेश कर गुजारा जायेगा, जिससे 5 सैकण्ड में ही जवान पूर्णत: सैनिटाइज हो जावेगा, जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण फेलने से रोकने में मदद मिलेगी।

गुरुवार को राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष में महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुरूप कोरोना वायरस जैसी वैष्विक महामारी से बचाव एवं सुरक्षा हेतु आमजन का पुलिस बल में विश्वास बना रहने प्रयोजनार्थ स्लोगन ‘‘ समस्त नागरिकों एवं पुलिस कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं। इस मुश्किल घड़ी में हम वचनबद्ध है, आपके स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन के लिए। तथा इन गम्भीर परिस्थितियों में ड्यूटी हेतु नियोजित पुलिस कार्मिकों के प्रोत्साहन बाबत स्लोगन।

मैं स्वयं को जन सुरक्षा एवं सेवा के लिए नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ पुन: समर्पित करता हूँ, के बैनर तैयार करवाकर बटालियन मुख्यालय टोंक के साथ-साथ बटालियन की कम्पनियों के मुख्यालय यथा मालपुरा, दौसा, अजमेर, बून्दी, उदयपुर इत्यादि तहसील/जिला मुख्यालयों पर ड्यूटी स्थलों, कार्यालयों, परिसर इत्यादि में बैनर चस्पा कर अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया गया।