टोंक में पुलिस गश्ती दल पर हमला,तीन पुलिसकर्मी घायल

Tonk news / रोशन शर्मा।मोहल्ला बावड़ी इलाके में आज सुबह पुलिस गश्ती दल पर हमला किया गया, जिसमे तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस गश्त कर रही थी।जिस दौरान बावड़ी मोहल्ला में कसाईयो की गली में पुलिस पर हमला किया गया है।जिसमे कांस्टेबल राजेन्द्र,भाग चंद व रामराज घायल हो गए जिनको इलाज के लिए सआदत अस्पताल टोंक में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि गश्त के समय इलाके में कर्फ्यू होने के बावजूद आवागमन हो रहा था।जिस दौरान ही लोगो ने पुलिस गश्ती दल पर हमला हुआ है।पुलिस थाना कोतवाली टोंक में मामला दर्ज किया गया है।